Jamshedpur: पिछले कुछ महीनों से सŽिजयों की कीमतों में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. आने वाले दिनों में कीमत में कमी के आसार भी कम ही दिखाई नहीं पड़ रहे है.

कलो नहीं पाव कहिए साहब
 बारिश और खराब मौसम का खामियाजा इन दिनों कॉमन मैन को भुगतना पड़ रहा है। लंबे समय से लोगों की प्लेट से गायब हो रही सŽिजयां उनके प्लेट में वापस आने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जो सŽजी कुछ दिन पहले तक 20 रुपये किलो बिका करती थी, अब वह 20 रुपये पाव की दर पर बिक रही है। पिछले कुछ महीनों से सŽिजयों की कीमतों में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में कीमत में कमी के आसार भी कम ही दिखाई नहीं पड़ रहे है।

बारिश के कारण बढ़ी हैं कीमतें
सिटी में सŽिजयों की कीमतें आग उगल रही हैं। कोई भी ऐसी सŽजी नहीं है, जो 20 रुपए प्रति किलोग्र्राम से कम में बिक रही हो। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि फेलिन के बाद आयी तेज बारिश में सŽिजयों के खराब होने के कारण कीमतें बढ़ी हैं। उनका कहना है कि छठ पूजा के बाद से सŽिजयों की कीमतों में नरमी आएगी। उस वक्त राहत की उम्मीद की जा सकती है।

सबसे सस्ता कच्चा पपीता और महंगा बीम
बीम तो वैसे ही महंगा बिकता है, पर अभी आम लोगों के पहुंच से और दूर होता जा रहा है। फिलहाल यह 100 से 120 रुपए प्रति किलोग्र्राम की दर से सेल हो रहा है। मार्केट में सबसे सस्ती सŽजी कच्चा पपीता है जो 20 रुपए प्रति किलोग्र्राम की दर से बेचा जा रहा है। एक बार फिर से प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। प्याज मार्केट में 70 रुपए प्रतिकिलोग्र्राम सेल हो रहा है।
नेनुआ की हालत है और खराब
सबसे सस्ता कहे जाने वाले नेनुआ की कीमत भी कम नहीं है यह भी 60 रुपए प्रति किलोग्र्राम की दर से सेल हो रहा है। हालांकि मार्केट में इसकी अवेलेबिलिटी भी काफी कम है.  चांडिल के किसान रामेश्वर सिंह ने बताया कि नेनुआ हर 15 दिन में होता है। एक बार फसल बेहतर होती है जबकि दूसरी बार खराब। बारिश होने के कारण भी इसपर असर पड़ा है।

बारिश के कारण सŽजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। फसल खराब हो गया है, जिस कारण रेट हाई हो गया है। , जिस कारण रेट हाई हो गया है। हाई हो गया है।
-दीपक मंडल
वेजिटेबल सेलर, साकची, टैंक रोड
सŽिजयां के retail rate
प्याज     70 रुपए
परवल     30 रुपए
आलू     18 रुपए
टमाटर     40 से 45 रुपए
भिंडी     80 रुपए
बैंगन     50 रुपए
शिमला मिर्च     80 रुपए
पपीता     20 रुपए
कुम्हड़ा     24 रुपए
फूल गोभी     24 से 25 रुपए पीस
बीम      100 से 120 रुपए

 

Report by : Jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive