RANCHI:रांची की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की कीमत बढ़ गई है। दुर्गापूजा, काली पूजा, दिवाली और छठ के पहले ही करीब सभी सब्जियों की कीमत 10-15 रुपए बढ़ गई है जबकि कई सब्जियों के दाम तो आसमान छूने लगे हैं। 9 अक्टूबर से नवरात्रा शुरू हो रहा है और विजयादशमी तक लोगों का झुकाव हरी सब्जियों की ओर ही रहेगा। इस बीच सब्जी की बढ़ती कीमतों से गृहणियां परेशान हैं। सौ रुपए में दो टाइम की सब्जी आ रही है, जबकि पहले दो दिनों का काम चल जाता था।

धनिया 400 रुपए किलो

सब्जी मंडी में सब्जी की कीमतों में इस कदर आग लगी हुई है कि धनिया 400 रुपए किलो बिक रहा है तो शिमला मिर्च भी 200 रुपए पार जा चुकी है। कमोबेश सभी सब्जियों की कीमतों में काफी उछाल आया है। परवल, भिंडी, गोभी जैसी सब्जियां उम्मीद से ज्यादा महंगी होकर आम लोगों की पॉकेट पर भारी पड़ रही हैं। राजधानी रांची के अधिकतर घरों की रसोई से ये तमाम सब्जियां दूर होने लगी हैं। इस कारण लोग इसके विकल्प की ओर ध्यान देने लगे हैं। करीब हर हरी सब्जी की कीमत 40 रुपए प्रति किलो है।

ये बन रहे विकल्प

सब्जियों की कीमत बढ़ने से इनके विकल्प की ओर लोगों का रूझान होने लगा है। बेसन की सब्जी, चने की सब्जी, सोयाबीन, रुगड़ा, मशरूम आदि की मांग बढ़ गई है। पनीर और मशरूम पर भी काफी जोर है।

सब्जियों के भाव

नेनुआ 30 रुपए, परवल 40 रुपए, झिंगी 30 रुपए, गोभी 60 रुपए,कद्दू 20 रुपए, बीन्स 80 रुपए, भिंडी 30 रुपए, कच्चू 30 रुपए, मूली 40 रुपए, प्याज 20 रुपए, आलू 20 रुपए, टमाटर 60 रुपए, नींबू 10 रुपए में तीन पीस, खीरा 60 रुपए, गाजर 60 रुपए, कच्चा केला 40 रुपए, करेला 40 रुपए, बोदी 40 रुपए, हरी मिर्च 100 रुपए, धनिया पत्ता 400 रुपए और खेक्सा 40 रुपए किलो बिक रहा है।

क्या कहती हैं गृहिणी

अभी दिवाली-छठ दूर है फिर भी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। लालपुर सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत इतनी ज्यादा है कि किचन का सारा बजट गड़बड़ा गया है।

- पापिया बैनर्जी

बाजार में धनिया 400 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि बच्चों की पसंद शिमला मिर्च है, लेकिन वह भी इतनी मंहगी है कि ढाई सौ ग्राम 50 रुपए की मिल रही है।

-ऋतु

Posted By: Inextlive