- विकासनगर से लाखामंडल रवाना हुई थी यूटिलिटी

- हथियारी डैम के पास हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन में नहीं चला किसी का पता

देहरादून,

लाखामंडल क्षेत्र के लावड़ी गांव जा रही यूटिलिटी अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी। यूटिलिटी में सवार 9 में से 8 लोग लापता हैं। ड्राइवर यूटिलिटी के नदी में समाने से पहले ही छिटक कर बाहर निकल गया था। नदी में इन दिनों पानी ज्यादा होने से यूटिलिटी भी नजर नहीं आ रही है। मंडे को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन न तो यूटिलिटी का कोई सुराग मिला न उसमें सवार 8 लोगों का पता चला।

देर शाम हुआ हादसा

मंडे को एक यूटिलिटी विकासनगर से लाखामंडल के लावड़ी गांव के लिए रवाना हुई थी। देर शाम हथियारी डैम के पास पहुंचते ही यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़कते हुए यमुना नदी में जा समाई। खाई में लुढ़कते हुए यूटिलिटी ड्राइवर लावड़ी निवासी प्रवेश पंवार छिटक कर बाहर निकल गया, जबकि बाकी 8 सवार वाहन के साथ नदी में जा गिरे। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, सीएचसी विकासनगर में फ‌र्स्ट एड के बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर कालसी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला। विकासनगर सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि सर्च टीम को खाई में तीन मोबाइल और एक आधार कार्ड मिला है। इस आधार पर यूटिलिटी में जौनसार के घणता निवासी गेंदा दास और उसकी पत्नी सइना देवी, बणगांव निवासी लाखू व नैनबाग-खरसोन क्यारी निवासी दीपक उर्फ छोटू के भी बैठे होने को अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने इनके परिजनों के हवाले से इसकी पुष्टि की। बाकी 4 के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

Posted By: Inextlive