183 से अधिक वाहन रहे चुनाव ड्यूटी से नदारद

बिना कारण बताए ड्यूटी पर न पहुंचे वाहनों के मामले में वाहन मालिक पर होगी एफआईआर

Meerut. चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों की वापसी हो गई है. अधिकतर वाहनों को ड्यूटी से रिलीज कर दिया गया, लेकिन अब परिवहन विभाग अब उन वाहनों मालिकों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया, जिन्होंने नोटिस के बावजूद अपने वाहनों को ड्यूटी पर नही भेजा.

वाहन मालिकों को नोटिस

बीते शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा ड्यूटी चार्ट और ईधन पर्ची एकत्र करके वाहनों को रिलीज कर दिया गया. ऐसे में ड्यूटी चार्ट के अनुसार नोटिस के बाद भी चुनाव ड्यूटी पर नही भेजे गए करीब 183 वाहन मालिकों के खिलाफ देर शाम तक नोटिस तैयार कर लिया गया. अभी ऐसे वाहनों की संख्या बढ़ेगी जो चुनाव ड्यूटी पर नही आए.

भुगतान की कवायद

परिवहन विभाग द्वारा एकत्र किए गए वाहनों का भुगतान संबंधी सभी काम पूर्ति विभाग को दिया गया है. पूर्ति विभाग ड्यूटी चार्ट और ईधन पर्ची के आधार पर बिल तैयार कर वाहनों के भुगतान करेगा.

करीब डेढ़ हजार से अधिक वाहन चुनाव ड्यूटी पर भेजे गए थे. रिजर्व में करीब ढाई हजार से अधिक हमने रखे थे. कुछ वाहन मालिकों ने अपने वाहन नही दिए उनके खिलाफ नोटिस तैयार किए जा रहे हैं सोमवार तक नोटिस भेजे जाएंगे. भुगतान पूर्ति विभाग द्वारा किया जाएगा.

दिनेश शर्मा, एआरटीओ

Posted By: Lekhchand Singh