-लौट आई ट्रैफिक पुलिस की रजिस्ट्री

-15 हजार लोगों को पुलिस ने भेजे पत्र

GORAKHPUR: सड़क पर व्हीकल चलाते समय ट्रैफिक नियम तोड़ने का अपराध करने वाले ढाई हजार 'मुल्जिम' लापता हैं। उन पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन का आरोप है। रजिस्टर्ड डॉक से सूचना देने पर इन लोगों ने पुलिस की चिट्ठी लौटा दी है। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई में जुटी है। एसपी ट्रैफिक कहना है कि सभी कागजात कोर्ट में भेज दिए जाएंगे। इसके बाद सम्मन और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू होगी।

बैरंग लौटा दे रहे रजिस्टर्ड लेटर

जनवरी 2019 से लेकर 2020 के फरवरी के अंत तक पुलिस ने 92 हजार 957 लोगों का चालान किया है। इनमें मई से लेकर फरवरी लॉस्ट के चालान का जुर्माना बकाया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने के एवज में तय शमन शुल्क जमा कराने के लिए संबंधित लोगों के घर रजिस्टर्ड डॉक से सूचना भेजी जा रही है। लेकिन तमाम लोग रजिस्टर्ड डॉक को बैरंग लौटा दे रहे हैं। पिछले एक साल के भीतर करीब 15 हजार लोगों को रजिस्टर्ड डाक से चालान की चिट्ठी भेजी गई।

नाम-पता गलत होता तो कैसे होता रजिस्ट्रेशन

ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि जिनके बारे में कोई सूचना नहीं आती। 15 दिन से एक माह तक इंतजार कर ऐसे लोगों को रजिस्टर्ड डॉक से चालान पत्र भेजा जाता है। चालान के दौरान व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के आधार पर ही पत्र तैयार होता है। ऐसे में कुछ लोग जानबूझकर रजिस्ट्री लौटा दे रहे हैं। पुलिस का मानना है कि यदि नाम-पता गलत होता हो उनका रजिस्ट्रेशन आरटीओ में संभव नहीं हो पाता। इसलिए ऐसे लोगों के कागजात कोर्ट भेज दिए जा रहे हैं।

इनमें ज्यादा होती कार्रवाई

बिना पेपर के वाहन चलाना

वाहन का इंश्योरेंस खत्म हो जाना

बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना

फोर व्हीलर में बिना सीट बेल्ट बांधे ड्राइव करना

व्हीकल का नंबर प्लेट ठीक न होना

लापरवाही पूर्वक गाड़ी ड्राइवर करना

नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना

व्हीकल ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात करना

यह है कार्रवाई की रिपोर्ट

वर्ष मंथ टोटल चालान

2020 फरवरी 11007

2020 जनवरी 5194

2019 दिसंबर 4419

2019 नवंबर 5821

2019 अक्टूबर 4785

2019 सितंबर 6563

2019 अगस्त 10448

2019 जुलाई 12487

2019 जून 12040

2019 मई 3395

2019 अप्रैल 4597

2019 मार्च 8479

2019 फरवरी 3397

2019 जनवरी 325

फैक्ट फीगर

14 माह में कुल चालान 92957

निस्तारित किए गए चालान 23887

कोर्ट में भेजे गए चालान 14375

पेडिंग पड़े मामले 54705

कुल जमा जुर्माना 26549000 रुपए

पेडिंग पड़े हुए शुल्क 97401300

टू व्हीलर का चालान - 41830

कार का चालान - 27887

अन्य तरह का चालान- 23239

टोटल रजिस्ट्री जारी की गई- 15000

रजि‌र्स्ड डॉक की वापसी - 2500

रजिस्टर्ड डॉक से चालान पत्र भेजा जा रहा है। सात जनवरी से अभी तक 15 हजार पत्र जारी किए गए हैं। इनमें काफी लोगों ने रिसीव नहीं किया है। सभी चालान को कोर्ट भेज दिया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर सम्मन और रिकवरी की प्रक्रिया पूरी होगी।

आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive