- पुलिस एक्ट के तहत चालान में वसूला गया 11.10 लाख का जुर्माना

- चार थाना क्षेत्रों के दर्जनों इलाकों में चलाया गया किरायेदारों के वेरिफिकेशन का अभियान

देहरादून: चोरी व सेंधमारी की घटनाओं के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। इसके तहत संडे को पुलिस ने अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन किया। इस दौरान 111 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 11.10 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

कई थाना क्षेत्रों में अभियान

एसएसपी अरुण मोहन जोशी की ओर से संडे को शहर में अभियान चलाकर किरायेदारों के सत्यापन का निर्देश दिया गया। इसके तहत नेहरू कॉलोनी के दीपनगर, गणेश विहार, रिस्पना नगर में 47, जबकि पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कारगी, बंजारावाला, मुस्लिम बस्ती, चमन विहार, लोहिया नगर, आजाद कॉलोनी, झीवारेड़ी नयागांव, कारबारी, भूड़पुर में 35 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराने के आरोप में चालान किया। डालनवाला पुलिस ने नालापानी व आराघर में 10, प्रेमनगर में 9, राजपुर में 10 मकान मालिकों का चालान किया।

Posted By: Inextlive