-नेहरू कॉलोनी इलाके में संडे को पुलिस के अभियान से खलबली

-250 किराएदारों की पड़ताल में पकड़े गए कई बिना वेरिफिकेशन

देहरादून

देहरादून पुलिस ने बिना वेरिफिकेशन कराए किराएदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। अकेले नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अपने एरिया में चकिंग अभियान चलाकर 45 मकानमालिकों के चालान कर दिए। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विरोध या अन्य विवाद को देखते हुए पीएसी की टीम भी बुलाई थी। चालान की रकम के रूप में साढ़े 4 लाख रुपए इन मकान मालिकों को कोर्ट में जमा कराने होंगे।

पीएसी के साथ चेकिंग अभियान

नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने संडे को पीएसी के जवानों की टीम साथ लेकर दीपनगर, रामनगर, हरापुल, केदारपुरम एरियाज में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया। एक ही दिन में 225 किराएदारों का सत्यापन किया गया तो उनमें से 45 मकान मालिकों के अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन ही नहीं कराया था। इस पर उन मकान मालिकों पुलिस एक्ट के तहत चालान किये गए।

किरायेदारों के सत्यापन 225

मकान मलिकों के चालान 45

कुल संयोजन शुल्क 4.50 लाख

न्यायालय में वसूला जाएगा

किराएदार रखें तो वेरिफकेशन जरूर करा लें:

पुलिस ने अभियान के दौरान हिदायत भी दी है कि किराएदार रखते समय उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें। बिना वेरिफिकेशन किराएदार रखा तो चालानी कार्रवाई होगी। अभियान शहर के अलग अलग थाना एरियाज में जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive