-मप्र के रहने वाले प्रख्यात अभिनेता गोविंद नामदेव को कठुआ और मंदसौर के दर्दनाक हादसे ने किया स्तब्ध

dhruva.shankar@inext.co.in

ALLAHABAD: जम्मू-कश्मीर के कठुआ और मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में मासूम बच्चियों के साथ हुई हैवानियत ने बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता गोविंद नामदेव को स्तब्ध कर दिया है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट न्यूज पेपर के साथ हुई बातचीत में मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले मशहूर अभिनेता ने दो टूक कहा कि हैवानियत इसी तरह से समाज में बढ़ती जाएगी तो आने वाले समय में हिन्दुस्तान बर्बाद हो जाएगा। दोनों घटनाएं एक-दूसरे को नीचा दिखाने का नतीजा है। एक धर्म के लोगों द्वारा दूसरे धर्म के खिलाफ की जा रही हैवानियत से ऐसा लग रहा है कि हम अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के बजाए बहुत पीछे ढकेलने का काम कर रहे हैं। केन्द्र को चाहिए कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाएं।

'ओएमजी: ओह माई गॉड' के बाद लगा रहे हैट

प्रख्यात अभिनेता श्री नामदेव चाहे घर में रहें या फिल्म की शूटिंग करने जाना हो हर समय हैट जरूर लगाते हैं। टोपी लगाने के राज का खुलासा करते हुए श्री नामदेव ने बताया कि पांच साल पहले आई फिल्म 'ओमएजी: ओह माई गॉड' की शूटिंग के दौरान एक सीन था, जिसमें मुझे गंजा होना पड़ा था। शूटिंग महाराष्ट्र के ओझर में हो रही थी। जहां लोकेशन से कुछ दूरी पर टोपी की दुकान थी। सीन की शूटिंग पूरी होने के बाद उस दुकान पर जाकर दो हजार रुपए का हैट खरीद लिया। उन्होंने बताया कि जब पहली बार हैट पहना तो हर किसी ने तारीफ करते हुए कहा कि सर आप बहुत स्मार्ट लग रहे हैं। उसके बाद से हैट लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। अब तक उनके पास एक दर्जन हैट्स का कलेक्शन हो चुका है।

इस वर्ष रिलीज होने वाली फिल्में

सिने प्रेमियों को जुलाई से लेकर दिसंबर तक अपने चहेते अभिनेता गोविंद नामदेव की आधा दर्जन फिल्में देखने को मिलेंगी।

-गोविंदा के साथ 'राजा रंगीला'

-बिहार के चारा घोटाले पर केन्द्रित फिल्म 'दशहरा'।

-स्वर्गीय ओमपुरी के साथ फिल्म 'गांधी द कॉन्शप्रिरेसी

-जरीना वहाब के साथ फिल्म 'जंक्शन वाराणसी'।

-बाल श्रम पर केन्द्रित फिल्म 'झलकी'।

-स्विटजरलैंड में हुई फिल्म 'कमिंग बैक डार्लिग' भी है।

Posted By: Inextlive