सुपरहिट फिल्म 'देवदास' में शाहरुख की दादी का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अवा मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं रहीं। बीते 15 जनवरी को मुंबई में उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांसे लीं। बता दें कि बॉलीवुड में अवा का काफी योगदान रहा है उन्होंने 1963 में एक बंगाली फिल्म 'राम ढाका' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज हम आपको अवा के उन बॉलीवुड फिल्मों के बारें में बतायेंगे जिसमें उनका जबरदस्त किरदार रहा है।


इस फिल्म से करियर की शुरुआतवेटेरियन एक्ट्रेस अवा मुखर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बंगाली फिल्म 'राम ढाका' से की थी। उस फिल्म को तारू मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि इस फिल्म में अवा का दमदार रोल देखा गया था। इसके फिल्म के बाद अवा ने बॉलीवुड में एंट्री ले ली। इस फिल्म के बाद मिली एक नई पहचान इसके बाद साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'डिटेक्टिव नानी' में अवा को एक अलग ही किरदार में देखा गया था। इस फिल्म के बाद इनको फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिल गई। बता दें कि इस फिल्म में अवा लीड रोल में थीं और उन्होंने डिटेक्टिव नानी का किरदार अदा किया था।  

Posted By: Mukul Kumar