अगर आप एक आईफोन यूजर हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी अट्रैक्टिव पिक्‍चर्स पोस्‍ट करना पसंद करते हैं तो आप वीहोटो नाम की नई एप यूज कर सकते हैं. यह एप वीडियोज में से स्‍टिल इमेजेज को वीडियो से निकाल सकती हैं. आइए जानें कैसे काम करती यह एप...


एक्सट्रैक्ट करेगी बैस्ट पिक्चर्सइस एप से आईफोन यूजर्स वीडियोज से बैस्ट पिक्चर्स एक्सट्रैक्ट कर सकते हैं. यह एप वीडियोज में ब्लर, कॉन्ट्रास्ट, फेसेज और स्माईल्स जैसे मोशंस देखकर पिक्चर्स को खींच लेती है. वीडियो शूट के दौरान भीइस एप से आईफोन यूजर्स वीडियो शूट के दौरान भी यूजफुल पिक्चर्स सलेक्ट कर सकते हैं. एक बार वीडियो शूट फिनिश होने के बाद यह एप वीडियो के दौरान क्लिक की गईं पिक्चर्स को शो करता है.ईमेज फिल्टरिंग फीचर्स भीइस एप में इंस्टाग्राम जैसे ईमेज फिल्टरिंग फीचर्स जैसे ईमेज एडजस्टमेंट, फ्लिप और रोटेटिंग फीचर्स हैं. इस एप से आईफोन यूजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ईमेजेज शेयर कर सकते हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra