ALLAHABAD: इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। राजेन्द्र प्रसाद को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार वेकेंटश्वर विश्वविद्यालय तिरूपति में स्थापित यूजीसी सेंटर फॉर साउथ ईस्ट एशियन एंड पैसिफीक स्टडीज में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में दिया गया। यह आयोजन विगत 24 से 27 जुलाई के बीच साउथ चाइना सी: एमर्जिग सिनेरियो विषय पर था। इसमें सेंटर फॉर साउथईस्ट एशियन एंड पैसेफिक स्टडीज द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया है।

गोरखपुर विवि में रहे कुलपति

गौरतलब है कि प्रो। राजेन्द्र प्रसाद सुरक्षा विषय के प्रतिष्ठित जानकार हैं। वे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 18 वर्षो तक रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं तथा इन्होंने विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं गोरखपुर विवि में कुलपति के पद पर भी कार्य किया है। इनकी 15 पुस्तकों सहित राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल्स में सुरक्षा से संबंधित अनके शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो। प्रसाद को रक्षा विषय पर उनकी मौलिक कृति के लिये रक्षा मंत्रालय का द्वितीय पुरस्कार, युनाइटेड नेशन स्कालरशिप, साल्जवर्ग ग्लोबल सेमिनार फेलोशिप, आक्सफोर्ड राउंड टेबल सम्मान, राजीव गांधी एजुकेशन एवार्ड, इंदिरा गांधी शिक्षा शिरोमणि पुरस्कार एवं एफएमएसएच फेलोशिप फ्रांस आदि प्राप्त हुआ है।

Posted By: Inextlive