11 अक्टूबर को विवि के दीक्षा समारोह में मेधावियों को किया जाएगा सम्मानित

- टॉपर्स को 108 मेडल सहित 309 डिग्री दी जाएंगी

आगरा। डॉ। भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के लिए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है। इनके न आने पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियार और उप मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि हो सकते हैं। विवि में 11 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे दीक्षा समारोह में 108 मेडल सहित 309 डिग्री दी जाएंगी। विवि में समारोह के लिए तैयारियां चल रही हैं।

तैयार की जा रही मेडल लिस्ट

विवि के दीक्षा समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। वहीं, मुख्य अतिथि के लिए विवि प्रशासन ने उप राष्ट्रपति, गृह मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री और उप मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया है। वहीं, समारोह में टॉपर्स को 108 मेडल दिए जाएंगे, इसके लिए सूची तैयार की जा रही है। पीआरओ डॉ। गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि विवि में दीक्षा समारोह की तैयारी चल रही है।

दीक्षा समारोह में आ चुके हैं राष्ट्रपति और गृह मंत्री

2018 में विवि के दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे, इससे पहले 2017 में विवि के दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आ चुके हैं।

अधूरे परीक्षाफल से तैयार हो रही मेडल सूची

विवि प्रशासन पूर्ण परीक्षाफल घोषित नहीं कर सका है। ऐसे में अधूरे परीक्षाफल से मेडल सूची तैयार की जा रही है। हालांकि विवि प्रशासन द्वारा पूर्ण परीक्षाफल घोषित करने के लिए छात्रों की छूटी प्रायोगिक परीक्षाएं कराई गई हैं।

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

108 मेडल

63 पीएचडी

135 एमफिल

तीन डीलिट

Posted By: Inextlive