- रुड़की के कुंजापुर गांव और दून स्थित यूपीईएस के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

DEHRADUN: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सैटरडे को एक दिवसीय दौरे पर देहरादून व रुड़की पहुंचेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति का विमान सुबह करीब नौ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा, यहां से वह हेलीकॉप्टर से रुड़की पहुंचेंगे। रुड़की के कुंजापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर करीब पौने एक बजे रुड़की से हेलीकॉप्टर के जरिए आईएमए हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से बिधौली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) पहुंचेंगे। यहां दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद वापस आईएमए आएंगे। आईएमए से हेलीकॉप्टर से शाम पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच कर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। इस दौरान एसएसपी अरुण मोहन जोशी समेत पुलिस के कई सीनियर अफसर मौजूद रहे। ब्रीफिंग के दौरान डीजी ने सभी कर्मचारियों को वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी लेने के निर्देश दिए। डीजी ने सभी को सुरक्षा संबंधी अहम जानकारी लेने के साथ ही संदिग्ध चीजों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीजी ने एयरपोर्ट से लेकर यूपीईएस तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व पुलिस बल की मिनट टू मिनट फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गयी।

Posted By: Inextlive