रक्षाबंधन के मौके पर देश के उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी इस मौके पर दिल्लीवासियों को त्यौहार का बधाई संदेश दिया है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि इस त्यौहार में समाज कल्याण झलकता है।

नई दिल्ली (पीटीआई/एएनआई)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को रक्षाबंधन के मौके पर बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार बहन-भाई के बीच प्रेम और लगाव का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देशवासियों को बधाई संदेश भेजते हुए ट्वीट भी किया है। उन्होंने लता मंगेशकर की राखी के जवाब में उनके प्रेम और स्नेह को प्रेरणा और ऊर्जा बताया।

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020

लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। @mangeshkarlata https://t.co/pDHg0y3fDT

— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020


कोरोना का इलाज करवा रहे गृहमंत्री ने भी भेजी शुभकामनाएं
गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को देशवासियों को रक्षाबंधन का बधाई संदेश भेजा। उन्होंने ट्वीट करके देशवासियों से कहा कि वे हृदय से रक्षाबंधन की बधाई देते हैं। रविवार को कोविड-19 पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डाॅक्टरों की सलाह पर वे फिलहाल अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बात की उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी दी थी।

समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/OLWQgfuUvi

— Amit Shah (@AmitShah) August 3, 2020
दिल्ली सीएम और बसपा प्रमुख ने दी बधाई संदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी रक्षाबंधन के मौके देशवासियों को बधाई संदेश भेजा है। मायावती ने ट्वीट किया है कि रक्षाबंधन पर वे हृदय से देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे रही हैं। यह बहन-भाई का विशेष त्यौहार है। केवल इसी त्यौहार में समाज कल्याण का भाव झलकता है।

देशवासियों को रक्षाबंधन, जो भाई-बहनों का वह खास वार्षिक पर्व है जिसमें भाई की कलाई पर बहन रक्षासूत्र (राखी) बाँधती हैं, की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनायें। समाज की भलाई इसी में है कि सभी लोग इस पर्व की पवित्र भावना के तहत् शुद्ध मन से जिन्दगी गुजारने का प्रयास करें।

— Mayawati (@Mayawati) August 3, 2020


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय मूल्यों का त्यौहार है। यह बहन-भाई के बीच प्रेम का प्रतीक है। देशवासियों को रक्षाबंधन का बधाई संदेश भेजते हुए उन्होंने ट्वीट भी किया।

भाई-बहन के स्नेह और भारतीय संस्कारों का प्रतीक 'रक्षाबंधन' के पवित्र त्यौहार की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 3, 2020

Posted By: Satyendra Kumar Singh