अक्सर बहुत सी कंपन‍ियां कभी रंग साफ करने का दावा करती हैं तो कभी कम से कम द‍िनों में वजन कम करने का दावा करती हैं। अधि‍कांश सामान्‍य लोग इन फर्जी कंपनियों के विज्ञापन के झांसे में आसानी से आ भी जाते हैं लेक‍िन इस बार हो हुआ वह काफी हैरान करने वाला रहा। इस बार भारत के उपराष्‍ट्रपत‍ि वैंकेयानायडू भी इन कंपन‍ियों का श‍िकार हो गए। ऐसे में अब आप भी जाएं एलर्ट...


झांसे में फंस गएहाल ही में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राज्यसभा में एक बड़ा खुलासा किया है। वैंकेया नायडू का कहना था कि देश में फर्जी कंपनियों के विज्ञापनों की बाढ़ है। ये कंपनियां दवाओं के जरिए कम से कम समय में लोगों को गोरे होने, वजन कम करने जैसे तमाम तरह के लुभावने ऑफर देती हैं ऐसी कंपनियों पर रोक लगाना बहुत जरूरी है। बड़ी संख्या में लोग इनका शिकार होते हैं। हाल ही में वह खुद इसका शिकार हो गए हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद वह खुद ही एक कंपनी से ठगी का शिकार हो गए। 28 दिन में वजन घटाने के चक्कर में एक फर्जी विज्ञापन के झांसे में फंस गए थे। आप रहें एलर्ट
ऐसे में आप अब आगे से इन कंपनियों के चक्कर में बिल्कुल न फंसे। सबसे पहले सबसे पहले कंपनी का डोमेन नेम जरूर चेक करें। कंपनी के खरीदारों के रिव्यू और सेलर की रेटिंग को पढ़ लें। इसके अलावा ऑनलाइन किसी तरह का कोई पेमेंट न करें। डायरेक्ट पेमेंट से बचें। पेमेंट करने से पहले कंपनी कहां की है। कैसी है और वह रजिस्टर्ड है या नहीं इस बात को भी अच्छे सर्च जरूर कर लें। किसी भी कंपनी की पड़ताल किए बिना उससे कोई ऐसी-वैसी दवा न मंगाएं। उस दावा का साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जिससे आप मुसीबत में आ सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra