वाइस प्रिंसिपल के हमलावरों को दूसरे दिन भी नहीं ढूंढ़ सकी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज से भी कोई लाभ नहीं, क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी

ALLAHABAD: चिरंजीव नर्सिग होम के पास सोमवार सुबह सेंट जान स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मेहनोश को गोली मारने वाले कौन थे? हमलावरों की उनसे क्या रंजिश है? इन सवालों का जवाब पुलिस दूसरे दिन मंगलवार की देर शाम तक नहीं खोज पाई। कीडगंज पुलिस की निगाह अब घटना स्थल व नर्सिगहोम में लगे सीसीटीवी फुटेज पर है। पुलिस को उम्मीद है कि इस फुटेज से हमलावरों के सुराग मिल सकते हैं।

बाइक सवारों ने किया था हमला

नवाब युसूफ रोड निवासी मेहनोश फ्रेमजी पर सोमवार सुबह जानलेवा हमला हुआ था। मां शिरीन ने परिवार के ही कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी।

अब तक के प्रयास फेल

जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को थाने बुलाकर पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी कोई राहत नहीं मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी निर्देश जारी किया है।

घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में चेहरे क्लीयर नहीं होने से हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। क्राइम ब्रांच की मदद ली जा रही है।

पंकज सिंह, एसओ, कीडगंज

Posted By: Inextlive