बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की अगली फिल्म सरदार उधम सिंह इस स्वतंत्रता सेनानी पर आधारित बायोपिक है। ये फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।


features@inext.co.inKANPUR: जब से खबर सामने आई है कि विकी कौशल अपनी अगली मूवी में शहीद सरदार ऊधम सिंह का किरदार निभाने वाले हैं, तब से इस मूवी को लेकर लोगों में अलग सी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह मूवी कब बड़े पर्दे पर आएगी। विक्की डोनर, पिंक, पीकू जैसी शानदार मूवीज बना चुके शूजित सरकार इसको डायरेक्ट कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने बताया कि यह मूवी अगले साल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर रिलीज की जाएगी। सरदार उधम सिंह रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य द्वारा निर्मित और रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा निर्मित हैअभी मूवी पर काफी काम किया जाना बाकी है
बता दें कि यह मूवी जलियांवाला बाग नरसंहार का ऑर्डर देने वाले ब्रिटिश सरकार के जनरल डायर से बदला लेने वाले शहीद सरदार ऊधम सिंह की कहानी है। इसके बारे में बात करते हुए शूजीत ने कहा, 'हां, हम इसको साल 2020 में 2 अक्टूबर पर रिलीज कर रहे हैं। बची हुई शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन और बाकी कामों को ध्यान में रखते हुए हमें थोड़ा वक्त चाहिए'। गौरतलब है कि इस मूवी का फर्स्ट शेड्यूल जनवरी में शुरू हुआ था जो मई तक चला। इसका अगला शेड्यूल अक्टूबर में शुरू होगा। अगले शेड्यूल की शूटिंग यूके, रशिया, यूरोप और नॉर्थ इंडिया में की जाएगी।

Posted By: Molly Seth