- हरिद्वार से दून पेशी पर लाए गए थे 2 आरोपी

- कांस्टेबल की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भागने का किया प्रयास

DEHRADUN: गुरुवार को सत्र न्यायालय देहरादून में हरिद्वार से पेशी पर लाये गए ख् आरोपियों ने साथ में आए कांस्टेबल की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय परिसर में ही पकड़ लिया।

पुलिसकर्मियों ने दिखाई मुस्तैदी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक बजाज, पुत्र मनोहर लाल बजाज निवासी शिवलोक कॉलोनी थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र भ्8 वर्ष व उनके पुत्र शशांक बजाज, पुत्र दीपक बजाज, उम्र ख्ब् वर्ष को जनपद हरिद्वार से देहरादून पेशी पर लाया गया था। करीब ख् बजकर ब्भ् मिनट पर जब हेड कांस्टेबल सुखदेव द्वारा आरोपी दीपक बजाज को पेशी के लिए एडीजे चतुर्थ के न्यायालय में ले जाया गया तो उसी दौरान शशांक बजाज द्वारा दोनों कांस्टेबल की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर भागने का प्रयास किया गया। कांस्टेबल चेतन व बृजेश ने मुस्तैदी दिखाते हुए न्यायालय परिसर में ही मौजूद अन्य पुलिस कर्मचारियों व लोगों की मदद से दोनों आरोपियों को न्यायालय परिसर में ही पकड़ लिया। जिसके बाद शशांक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी मूल रूप से मोहल्ला पनगडि़या, कोतवाली सदर जिला बदायूं के रहने वाले हैं। जहां इनके खिलाफ अलग-अलग धारा व गैगस्टर एक्ट के तहत भ् संगीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एण्ड ऑर्डर द्वारा क्0,000, पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा भ्000 व एसएसपी देहरादून ने ख्भ्00 रुपए ईनाम की घोषणा की है।

Posted By: Inextlive