आई एक्सक्लूसिव

-प्रमुख सचिव महिला कल्याण ने दिए आईकार्ड बनाने के निर्देश

-रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष के तहत मिलेगी चिकित्सा एवं अन्य सुविधा

Meerut। महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय गृहों में निवास कर रहीं संवासिनों को अब आईकार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख सचिव महिला कल्याण रेणुका कुमार ने सूबे के सभी जनपदों के प्रोवेशन अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं।

ताकि मिले योजनाओं का लाभ

उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अन्तर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं की चिकित्सा के लिए फिलहाल लखनऊ के केजीएमसी में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। डेस्क, प्रथम चरण में समाजवादी पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन योजना का लाभ संवासियों को मुहैया कराएगा। सम्मान कोष पोर्टल के जिला प्रोवेशन अधिकारी लॉगिन में आईडी कार्ड जनरेट करने की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है। राजकीय गृहों में रह रही संवासियों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर पोर्टल पर ऑनलाइन भरना होगा और फोटो भी अपलोड करनी होगी।

इन्हें मिलेगा लाभ

महिला कल्याण विभाग द्वार संचालित:-

-राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर/किशोरी)

-राजकीय बाल गृह (बालक/बालिका)

-राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी

-राजकीय विशेष गृह

-राजकीय महिला शरणालय

-राजकीय संरक्षण गृह

-राजकीय वृद्ध महिला आश्रम

मेरठ में

-ऑफ्टर केयर होम में 40

-नारी निकेतन में 50 महिलाएं और बच्चे

-ओल्ड एज होम में करीब 20 वृद्धाएं

-राजकीय संप्रेषण गृह में 43 किशोर

-राजकीय बाल गृह में 23 बच्चे

---

शासन के निर्देश पर संवानियों और संप्रेषण गृह में निरुद्ध किशोरों-महिलाओं का आईकार्ड बनवाया जा रहा है। उप्र रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष के तहत महिलाओं को चिकित्सीय सेवाएं और योजनाओं का लाभ आई कार्ड से मिलेगा।

आशुतोष सिंह, क्षेत्रीय उप परिवीक्षा अधिकारी, मेरठ

Posted By: Inextlive