- माउंट एवरेस्ट समेत छह महाद्वीपों की चोटियां कर चुकी हैं फतह

- सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा, पुलिस व पीएसी ध्वज देकर दी शुभकामना

LUCKNOW :

विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट समेत छह महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहरा चुकीं डीआईजी पीएसी अपर्णा कुमार अब अमेरिका की सर्वोच्च चोटी माउंट डेनाली को फतह करने की ठानी है। अपने इस मिशन पर निकलने से पहले अपर्णा ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें राष्ट्रध्वज के साथ ही पुलिस व पीएस ध्वज देकर उनके सफल मिशन की शुभकामना दी।

देश की पहली अधिकारी

सीएम आदित्यनाथ ने पर्वतारोही आईपीएस अपर्णा कुमार को अमेरिका के अलास्का स्थित माउंट डेनाली के आगामी पर्वतारोहण अभियान की सफलता के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होंने डीआईजी अपर्णा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने संकल्प और लगन से छह महाद्वीपों की पर्वत चोटियों पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया है। माउंट डेनाली के पर्वतारोहण अभियान में भी वे इसी तरह सफलता अर्जित करेंगी। सीएम योगी ने अपर्णा कुमार को राष्ट्रध्वज, पुलिस व पीएसी का ध्वज प्रदान कर शुभकामना दी। गौरतलब है कि पर्वतारोहण के अपने आगामी लक्ष्य में सफल होने के बाद अपर्णा कुमार विश्व के सभी सातों महाद्वीपों की शिखर पर्वत चोटियों पर विजय हासिल करने वाली देश की पहली अधिकारी हो जाएंगी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी सुलखान सिंह और अपर्णा के पति डीएम इलाहाबाद संजय कुमार भी मौजूद थे।

इन पर्वत चोटियों पर कर चुकी हैं फतह

- माउंट किलिमनजारो (तंजानिया)

- कार्सटेंज पिरामिड (इंडोनेशिया)

- माउंट एकोनकागुआ (अर्जेटीना)

- माउंट एलब्रस (रूस)

- विनसन मैसिफ (अंटार्कटिका)

- माउंट एवरेस्ट (चाइना-तिब्बत)

मिल चुके हैं यह अवा‌र्ड्स

वंदना मलिक ट्रॉफी फॉर बेस्ट एथलीट 2002 (एलबीएसएनएए मसूरी)

बेस्ट एथलीट ट्रॉफी 2003 (एसवीपी नेशनल पुलिस अकादमी)

द 51 बैच ऑफ सीनियर कोर्स ऑफीसर्स ट्रॉफी इन अनआ‌र्म्ड कॉम्बैट 2003 (एसवीपी नेशनल पुलिस अकादमी)

वंदना मलिक ट्रॉफी फॉर डेडीकेशन एंड हैंडवर्क 2004 (एसवीपी नेशनल पुलिस अकादमी)

ग्रेड ए सर्टिफिकेट एंड ट्रेनी ऑफ बेस्ट रोप, बेसिक माउंटेरियन कोर्स 2013 (एबीवीआईएमएएस, मनाली)

यूपी रानी लक्ष्मीबाई ब्रेवरी अवार्ड 2015

डीजीपी कॉमन्डेशन डिस्क 2016

यशभारती अवार्ड 2016

Posted By: Inextlive