क्रिकेट में कभी-कभी काफी अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं। ऐसा ही कुछ हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। इसमें बल्‍लेबाज के शॉट मारने के बाद गेंद पहले गेंदबाज के सिर पर लगती है और फिर उछलकर बाउंड्री पार कर जाती है।

कभी देखा है ऐसा शॉट
कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं को खेल हैं। मैदान पर कब-क्या हो जाए कोई नहीं जानता। दर्शकों से घिरे क्रिकेट मैदान पर अक्सर चाहे-अनचाहे पल देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वाक्या हुआ न्यूजीलैंड में। न्यूजीलैंड के एक घरेलू क्रिकेट मैच में बुधवार को ऐसी घटना घटी जिसे देख सभी का दिमाग चकरा गया। हुआ यूं कि एक कीवी बल्लेबाज रावल बैटिंग कर रहे थे। सामने गेंदबाज थे एंड्रयू एलिस। एलिस भागते हुए गेंद फेंकने आए और उन्होंने फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी। रावल ने गेंद के नीचे जाकर तेजी से बल्ला घुमाया। यह इतना करारा शॉट था कि सीधे गेंदबाज के सिर पर जाकर लगा।

Ol' Jeets used Andy's head as a ramp today. Don't worry, nobody died. #FordTrophy https://t.co/g2EsYaYifJ

— The Niche Cache (@thenichecache) 21 February 2018


सिर पर लगकर गेंद पहुंच गई बाउंड्री पर
बल्लेबाज द्वारा गेंदबाज या नॉन स्ट्राइकर खिलाड़ी पर शॉट लगाना कोई नहीं बात नहीं है। मगर इस मैच में सबसे मजेदार जो हुआ वो था गेंदबाज के सिर पर लगने के बावजूद गेंद का उछलकर बाउंड्री पार कर जाना। एलिस के सिर पर गेंद लगी और वह हवा में उछलती हुई बाउंड्री पार कर गई। अंपायर ने इसे चौका करार दे दिया। हालांकि बाद में बल्लेबाज रावल ने गेंदबाज के पास जाकर उनके हालचाल पूछे। यह तो शुक्र था कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। सोशल मीडिया पर इस अनोखे शॉट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। क्रिकेट प्रशंसक इस अजीबोगरीब चौके को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari