सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने लिया संज्ञान

ALLAHABAD: एक बार फिर खाकी वर्दीधारी पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि सिपाही एक ट्रैक्टर चालक और कुछ लेबरों की पिटाई करने के बाद जेब से रुपए निकाल ले गये। जाते-जाते किसी से कुछ बताने पर देख लेने की धमकी भी दे गये। इस वायरल वीडियो को एसएसपी और इंस्पेक्टर जार्जटाउन ने नोटिस ले लिया है और जांच बैठा दी है।

ईंट गिराने जा रहा था टैक्टर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स अपने को महेशपुर नवाबगंज का राजकुमार बता रहा है। वायरल वीडियो में राजकुमार बता रहा है कि वह ट्रैक्टर पर ईट लादकर बालसन चौराहे से होता हुआ कुदंन गेस्ट हाउस पहुंचा था। तभी 100 नम्बर की गाड़ी आयी। जिसमें कुछ पुलिस वाले थे। उन लोगों ने उतरने के बार पैसे की मांग की। मैंने कहा कि सर मेरे पास तीस सौ रुपए ही है तो सिपाही उसे पीटने लगे। टै्रक्टर पर सवार लेबर बीच-बचाव करने आए तो सिपाहियों ने उन्हें भी पीट दिया। एक सिपाही ने जेब में रखे तीस सौ रुपए छीन लिये। उधर से गुजर रहे कुछ लोग रुके तो पुलिसकर्मी धमकाते हुए वहां से चले गए। यह वीडियो वायरल हुआ तो जार्जटाउन थाने से लेकर एसएसपी तक ने इसे संज्ञान में लिया। इंस्पेक्टर जार्जटाउन ट्रैक्टर चालक की तलाश में लगे हैं ताकि पूरी हकीकत सामने आए।

Posted By: Inextlive