अमरीका में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो पुलिस अधिकारियों को एक काले व्यक्ति को हाथ ऊपर कर कार से बाहर आने पर गोली मारते हुए दिखाया गया है.


यह घटना 30 दिसंबर की बताई जा रही है. जिरेम रीड नामक यह युवक एक कार में सवार थे. न्यू जर्सी के ब्रिजटन में एक ट्रैफ़िक सिग्नल का उल्लंघन करने के कारण पुलिस ने उन्हें रोक लिया.गोली चलाने से पहले एक पुलिस अधिकारी ने अपने सहयोगी को कार में बंदूक़ होने के बारे में चेतावनी दी थी.यह घटना पिछले महीनों में न्यूयॉर्क, फ़र्गशन और मिज़ूरी में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद की है.हालांकि ब्रिजटन की घटना में शामिल दोनों पुलिसकर्मियों में से एक काले हैं.पुलिस कार के कैमरे से बना वीडियोइस घटना का क़रीब 25 हज़ार की आबादी वाले शहर ब्रिजटन में काफ़ी विरोध हो रहा है.न्यूयार्क स्थित बीबीसी संवाददाता निक ब्रायंट का कहना है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद तनाव और बढ़ सकता है.
कंबरलैंड काउंटी अभियोजन कार्यालय की ओर से इस मामले की जांच जारी रहने तक दोनों पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है.मानवाधिकार कार्यकर्ता चाहते हैं कि इस मामले की जांच राज्य के अटार्नी जनरल को सौंप दी जाए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh