-थाना शमसाबाद में अभियोग दर्ज

फतेहाबाद। विगत रविवार को थाना शमसाबाद मे तैनात हैड कांस्टेबल एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा आनन-फानन में हैड कांस्टेबल एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रच्जब पुत्र बदरुद्दीन निवासी शिव नगर नरीपुरा शाहगंज आगरा से विगत शनिवार 12 अक्टूबर को शमसाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होने के लिए आए थे। जहां उनका सैमसंग मोबाइल जिसमे सिम नंबर 8923938180 पडी हुई थी, जो कहीं गिर गया था। जिसकी सूचना थाना शमसाबाद में देने के लिए गया था। वहां सादा कपड़ों में तैनात सिपाही को मोबाइल खोने का प्रार्थना पत्र दिया। पुलिसकर्मी ने मोबाइल के कागजात मांगने पर बताया कि मोबाइल काफी पुराना है। इसलिए कागजात का पता नहीं है। इस पर पुलिस कर्मी ने शपथपत्र की मांग की। रात होने के कारण मैंने असमर्थता जताई। जिस पर पुलिसकर्मी ने दौ सौ रुपये की मांग की। अंत में 150 रुपये में मामला तय होने पर पीडि़त ने पुलिसकर्मी को दे दिए। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा वीडियो को देखने पर सादावर्दी में हैडकांस्टेबल एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार का था। गौतम कुमार के विरुद्ध उपनिरीक्षक राहुल कटियार द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद थाना शमसाबाद में अभियोग दर्ज कराया गया है। इस मामले में संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive