वीडियोकॉन ने एक नया बजट स्‍मार्टफोन A29 लांच किया है. इस फोन में 1.2Ghz का ड्यूलकोर प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम लगी है. कंपनी इस फोन को 5799 रुपये के अट्रेक्‍टिव प्राइस पर अवेलेबल कराएगी. आइए जानें इस फोन के स्‍पेशल फीचर्स...


मेमोरी बढ़ेगी 32 जीबी तकइस फोन में 4 जीबी तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. 32 जीबी की एक्सटरनल मेमोरी  में आप आसानी से बहुत सारे गाने और वीडियोज डाले जा सकते हैं. फोन की डिस्प्ले स्क्रीन 4 इंच की है जो 480X800p का रेजुलेशन देती है. यह फोन एंड्रॉयड जेली बीन वर्जन 4.2.2 से लैस है.चलेंगे एंड्रॉयड गेम्सइस फोन में बेसिक एंड्रॉयड गेम्स खेले जा सकते हैं. फोन में 1.2Ghz का ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम जो फोन को अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड दे सकते हैं. हालांकि फोन में हेवी गेम्स जैसे टेम्पल रन ओजेड और सबवे सर्फर के अपडेटेड वर्जंस को खेलने में प्रॉब्लम हो सकती है. कैमरा नही करेगा डिसअपोइंट
इस फोन में 3.2 मेगापिक्सल को फ्रंट कैमरा है और फ्रंट फेसिंग कैमरा वीजीए है. फोन में 1400mAh की बैटरी है जो फोन को लम्बा टॉकटाइम देने में केपेबल है. फोन 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ए-जीपीएस को सर्पोट करता है.

Posted By: Prabha Punj Mishra