उत्‍तराखंड में बादल फटने के बाद आई तबाही में इमारतें ताश के पत्‍तों की तरह ढहती चली गईं.


होटल, धर्मशालाएं, घर और दुकान सभी को नदी की धारा ने अपने में समेट लिया. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागे. बहुत से ऐसे भी थे जिन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला. केदारनाथ घाटी जहां सबसे ज्यादा तबाही हुई में तो कुछ भी नहीं बचा. तबाही जब थमी तब लोगों को लगा कि मुसीबत आकर चली गई है लेकिन उसके बाद घाटी का संपर्क पूरे देश से कट चुका था. ऐसे में मदद मिलना और बाहर निकलना दोनों ही मुश्किल था. वीडियो में देखिए किस तरह इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढहीं और कारें बहकर नदी में समा गईं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh