-कोल्हान प्रमंडल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा

CHAIBASA: देश को पहले राजनीति मेवा खाने, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का केन्द्र बना दिया गया था। लेकिन सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के कल्चर को ही बदल दिया। यह बातें कोल्हान प्रमंडल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चाईबासा के एसोसिएशन मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास मिलकर डबल इंजन की सरकार लोगों को विकास के नए रास्ते पर ले कर आये हैं। मुख्यमंत्री कृषि योजना, कृषि आशीर्वाद योजना, महिलाओं को एक रुपए में रजिस्ट्री, उज्ज्वला योजना यह डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। झारखंड नक्सल मुक्त होने जा रहा है, हमें विकास करना आता है। हमारे पास नेता हैं, नियत है, नीति है, सिद्धांत है। जबकि दूसरे के पास कुछ भी नहीं दूसरे नेता या तो जेल में हैं या बेल में। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं, सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग जाएं। अपने बूथ की ¨चता करें, आपका बूथ मजबूत रहेगा तो राज्य में रघुवर सरकार फिर से आकर नए विकास की गाथा लिख सकती है। मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

Posted By: Inextlive