बॉलीवुड की बंगाली ब्‍यूटी यानी विद्या बालन ने बॉलीवुड में अपनी पहली डेब्‍यु फिल्‍म से ही फिल्‍म फेयर अवार्ड जीता था। वैसे विद्या ने कई फिल्‍मों में अपनी शानदार अदाकारी के चलते फिल्‍म फेयर का बेस्‍ट एक्‍ट्रेस अवार्ड जीता है। शुक्रवार को विद्या बालन की फिल्‍म कहानी 2 रिलीज हुई है। फिल्‍म में विद्या बालन ने दो किरदारों को निभाया है जिसमे विद्या और दुर्गा एवं दुर्गा रानी सिंह का किरदार है। इससे पहले िकहानी में उन्‍होंने विद्या बागची नाम की ऐ गर्भवती महिला का किरदार निभाया था। फिल्‍म पा में विद्या बालन ने डॉक्‍टर विद्या का किरदार निभाया है।


1- भूल भुलैयाफिल्म भूल भुलैया ने विद्या बालन ने अवनी चर्तुवेदी नाम की एक मानसिक रोगी का किरदार निभाया है। अवनी मल्टिपल पर्सानालिटी डिसआर्डर नाम की बीमारी से पीडि़त होती है।3- डर्टी पिक्चरसाउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन पर बनी फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क स्मिता के जीवन को जिया है। फिल्म में विद्या का किरदार बहुत बोल्ड था।5- नो वन किल्ड जेसिका दिल्ली के चर्चित जेसिका हत्या कांड पर बनी फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में विद्या बालन ने जेसका की बहन सबरीना लाल का किरदार निभाया है। फिल्म में विद्या के किरदार का काम जेसिका के हत्यारों को सजा दिलाना है।7- कहानी


कहानी में विद्या बालन के किरदार का नाम विद्या बागची होता है। उन्होंने फिल्म में एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया है जो अपने पति को ढूंढने के लिए आई है। फिल्म की कहानी जासूसी पर आधारित थी।9- किस्मत कनेक्शन

फिल्म किस्मत कनेक्शन में विद्या बालन ने प्रिया नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिसे गरीबों की मदद करना अच्छा लगता है। उसे अपनो से प्यार है। अपनो को खोने से वो डरती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra