Actress Vidya Balan who plays a homemaker in Ghanchakkar says her character will dispel the notion that housewives are boring.


फिल्म ‘घनचक्कर’ में एक गृहणी का किरदार कर रहीं अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उनका किरदार इस धारणा को बदल देगा कि घरेलू महिलाएं उबाऊ होती हैं.33 वर्षीय विद्या ने कहा, ‘मैं ‘घनचक्कर’ में एक पंजाबी गृहणी का किरदार कर रही हूं और उम्मीद है कि यह गृहणियों के उबाऊ होने की धारणा को विराम देगा. यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है और मुझे उम्मीद है कि लोग ‘घनचक्कर’ के बाद इस बात को महसूस करेंगे.’ वह इस फिल्म में ‘द डर्टी पिक्चर’ में उनके सह-अभिनेता रह चुके इमरान हाशमी के साथ एक बार फिर नजर आएंगी. राजकुमार गुप्ता निर्देशित ‘घनचक्कर’ 2006 की सफल फिल्म ‘प्यार के साइड इफैक्ट्स’ का अगला संस्करण माना जा रहा है. जिसमें अभिनेता राहुल बोस और अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत ने अभिनय किया था.

Posted By: Garima Shukla