बाॅलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज एक सफल एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी। इतना काम करने के बावजूद क्या आज भी उनके मन में स्टारडम खोने का डर रहता है। जानिए इस पर क्या कहा उ..ला..ला गर्ल ने।

मुंबई (आईएएनएस)। विद्या बालन का कहना है कि उन्हें अपने दमदार अभिनय से वर्षों से हासिल किया गया स्टारडम खोने का डर नहीं है। हालांकि, वह स्वीकार करती हैं कि जब उनकी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो दुख होता है क्योंकि वह जो कुछ भी करती हैं उसमें हमेशा गहनता से शामिल होती हैं। विद्या ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, जब आपकी फिल्में काम नहीं करती हैं, उदाहरण के लिए यह मुझे बुरी तरह प्रभावित करता है क्योंकि मैं अपनी फिल्मों में बहुत अधिक शामिल रहती हूं। मैं अपनी फिल्मों के लिए खुद को बहुत कुछ देती हूं।"

फ्लाॅप होने पर लगता है डर
अभिनेत्री कहती हैं अनुभव का दर्दनाक हिस्सा यह है कि जब ऐसा होता है तो वह "अस्वीकार या नापसंद" महसूस करती है। यह दिल दहला देने वाला है, इसमें कोई संदेह नहीं है और फिर आप अप्रभावित और अस्वीकृत महसूस करते हैं। मुझे लगता है कि यही दर्दनाक है। हालांकि, स्टारडम का नुकसान एक ऐसी धारणा है जिसने उन्हें कभी परेशान नहीं किया। विद्या से पूछा गया कि "क्या स्टारडम खोने का डर है? उनका जवाब था, 'फिलहाल नहीं।" अभिनेत्री ने ट्रेडमार्क मुस्कान बिखेरते हुए कहा।

आखिरी बार दिखी शेरनी में
विद्या को हाल ही में अमित मसुरकर की फिल्म "शेरनी" में देखा गया था, जहां उन्होंने एक ईमानदार वन अधिकारी की भूमिका निभाई थी। जो आदमखोर बाघिन से लोगों को बचाती है। फिल्म में शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण और बृजेंद्र काला भी हैं, और रिलीज पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari