अपने को मिले बेहतरीन फिल्‍मों के रोल को दोनों हाथों से झपट लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि हां वो लालची है औश्र अच्‍छे रोल कभी नहीं छोड़ना चाहती हैं।


डर्टी पिक्चर और कहानी जैसे रोल का लालच है विद्या बालन ने कहा कि वो गर्व से ये मानती हैं कि वे एक लालची अभिनेत्री हैं। उनका ये लालच उनकी फिल्मों के रोल के लिए हैं। जब उनको मौका मिला की वो फिल्म डर्टी पिक्चर और कहानी में काम करने के का ऑफर मिला तो उन्होंने फौरन इन महिला केंद्रित चरित्रों को फौरन झपट लिया। जाहिर है इन फिल्मों में उनकी भूमिकाओं ने उन्हें नयी ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। वो आगे भी ऐसे रोल छोड़ने की गलती नहीं करेंगी ऐसा भी उनका मानना है।  महिला केंद्रित भूमिकायें हैं वास्तविक
फिक्की के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आयी विद्या ने कहा कि वे मानती हैं कि डर्टी पिक्चर और कहानी में महिलाओं के रोल काफी वास्तविक थे। उन्होंने कहा कि फिल्में वाकई समाज का आइना हैं और वही दिखाती हैं जो दरसल होता है। जाहिर है कि हमारे आसपास सशक्त महिलायें हैं जो निरंतर संघर्ष कर रही हैं और ये भूमिकायें इन्हीं सशक्त महिलाओं की कहानी है। उन्होंने कहा अब हमारे आसपास ऐसी कई महिलायें जो अपनी शर्तों पर जी रही हैं।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth