अध्यक्ष के पांच, उपाध्यक्ष के आठ और महामंत्री पद के लिए तीन ने किया नामांकन

सत्यापन के बाद आज जारी होगी वैध प्रत्याशियों की सूची

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के आठ और महामंत्री के तीन प्रत्याशियों सहित अन्य पदों के लिए कुल 36 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सभी ने यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र की हार्ड कापी बुधवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तक जमा करनी है। उनके साथ एक समर्थक व एक प्रस्तावक को भी आवश्यक प्रपत्र के साथ मानविकी संकाय में उपस्थित होना अनिवार्य है।

संकाय प्रतिनिधि भी

चुनाव अधिकारी सभाजीत सिंह यादव ने बताया कि अध्यक्ष के लिए अरविंद कुमार, संदीप कुमार यादव, दीपक सिंह, सौरभ सिंह, राजमंगल पांडेय ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर किशन सिंह, गणेश राय, सौरभ कुमार यादव, उमेश कुमार, प्रिया यादव, पिंटू जैश, स्वेता राय, मोहमद आशिफ, महामंत्री पर प्रशांत जायसवाल, स्वामी नाथ भास्कर, रिषभ पांडेय, पुस्तकालय मंत्री पर हर्ष कुमार सिंह, विनीत कुमार गुप्ता, अविनाश पटेल, अमित कुमार पटेल ने आनलाइन नामांकन किया। इसके अलावा संकाय प्रतिनिधि (वाणिज्य एवं प्रबंधन) चन्दन सागर सिंह, संकाय प्रतिनिधि शिक्षा के लिए विनीत चंद, आशीष कुमार, संजय प्रताप राय, संकाय प्रतिनिधि मानविकी के लिए प्रशांत, धीरेंद्र यादव, आशीष गोस्वामी, आशीष केशरी, संकाय प्रतिनिधि विधि के लिए हर्ष कुमार सिंह, संकाय प्रतिनिधि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए सुमीत यादव, आयुष जायसवाल, समाज विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए अंकित सिंह, पूजा चौरसिया, समाज कार्य मे अमजद खान, आशुतोष चौबे और रितिक चक्रवर्ती को मिलाकर कुल 36 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

तो चुनाव होगा निरस्त

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन और प्रशासन के साथ मंगलवार को मानविकी संकाय में देर शाम बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि यदि कोई प्रत्याशी लिंगदोह समिति की सिफारिश का उल्लंघन करता है तो नामांकन खारिज होगा। परिसर में मारपीट हुई तो चुनाव ही खारिज कर दिया जाएगा। लिंगदोह समिति के अनुसार पांच हजार रुपए प्रत्याशी खर्च कर सकता है। इसके अलावा परिसर में जुलूस और नारेबाजी पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा परिसर में मारपीट होने पर चुनाव रद कर दिया जाएगा। बैठक में चुनाव अधिकारी सभाजीत सिंह यादव, सहायक चुनाव अधिकारी डॉ। बंशीधर पांडेय, अखिलेश यादव, राजेन्द्र सिंह, सीओ चेतगंज, थानाध्यक्ष सिगरा आदि थे।

Posted By: Inextlive