देश में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1971 में हुए युद्ध में आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में आज इस विशेष दिन पर पीएम मोदी ने भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन किया।

नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। आज देश में विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता को नमन किया। पीएम ने ट्वीट किया कि 'विजय दिवस पर मैं भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं। 1971 में आज के दिन हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।'

विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं। 1971 में आज के दिन हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।

— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019


एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण हुआ
विजय दिवस को हर साल 16 दिसंबर को पूरे देश में मनाया जाता है। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में आज ही के दिन भारत की पाक पर शानदार जीत हुई थी। इस दिन करीब 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इससे पूर्वी और पश्चिमी मोर्चों पर लड़ाई का अंत हो गया और एक नए देश बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

Delhi: The three service chiefs, Army Chief Bipin Rawat, Indian Air Force Chief, RKS Bhadauria and Chief of the Naval Staff, Admiral Karambir Singh, and MoS Defence Shripad Naik, pay tribute at National War Memorial on #VijayDiwas. pic.twitter.com/WwePiQye02

— ANI (@ANI) December 16, 2019
3 दिसंबर को दोनों देशों में युद्ध शुरू हुआ
वहीं मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आजादी के बाद पूर्वी पाकिस्तान में पाक सेना का जुल्म काफी ज्यादा था। बांग्लाभाषियों पर अत्याचार और उनका दमन पूर्वी पाकिस्तान में किया जा रहा था। पड़ोसी देश भारत के रोकने के बाद भी पाकिस्तान की सेना का कहर जारी रहा। ऐसे में 3 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच युद्ध की शुरुआत हो गई थी।

Posted By: Shweta Mishra