भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटिश अदालत ने भारत प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी है। इसके बाद विजय माल्‍या के बेटे सिद्धार्थ माल्‍या की एक इमोशनल पोस्‍ट इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है। आइये देखें वीडियो में वह क्या कह रहा है।

कानपुर। ब्रिटिश अदालत ने मंगलवार को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की सारी दलीलें सुनने के बाद उसे भारत प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के बाद माल्या ने कहा कि इससे यह प्रमाणित हो गया है कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं। इसके साथ उसने भारतीय बैंकों का बकाया कर्ज भी चुकाने की फिर से पेशकश की। अब इंस्टाग्राम पर विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या की एक इमोशनल पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में वह ब्रिटिश अदालत के फैसले पर ख़ुशी के आंसू बहाते हुए नजर आ रहे हैं।

इमोशन वीडियो हो रहा वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में सिद्धार्थ ब्रिटिश अदालत के फैसले के बारे में अपनी राय रखते हुए कह रहे हैं, 'मैं आज सिर्फ इस बात से बहुत खुश हूं कि कुछ तो हमारे हित में हुआ। इसके साथ मैं अपने खास दोस्तों और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने बुरे वक्त में भी हमारा साथ दिया और हमारे साथ खड़े रहे। धन्यवाद।' बता दें कि वह इमोशनल होकर यह सब बात कहते हुए नजर आये। वीडियो में उनके आंसू को भी साफ साफ देखा जा सकता है।



सरकार दे चुकी थी प्रत्यर्पण का आदेश

गौरतलब है कि विजय माल्या पर भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने और मनी लांड्रिंग का केस है। इस सिलसिले में ब्रिटिश सरकार उसे भारत प्रत्यर्पण का आदेश दे चुकी थी। माल्या के वकील क्लेयर मांटगोमरी ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को भारत में निष्पक्ष सुनवाई का अवसर नहीं मिलेगा। अपील की अनुमति मांगते हुए माल्या के वकील ने कहा कि भारत सरकार के पास उसके खिलाफ इस तरह का कोई मामला ही नहीं है।

 

 

Posted By: Mukul Kumar