लाॅकडाउन के बाद रिलीज हुई साउथ की सबसे बड़ी फिल्म 'मास्टर' ने बंपर ओपनिंग की है। इस फिल्म ने पहले तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा क्राॅस कर लिया है। फिल्म की पाॅपुलैरिटी को देखते हुए अभी से इसकी हिंदी रिमेक की घोषणा कर दी गई। जल्द ही कास्ट का एलान होगा।

चेन्नई (आईएएनएस)। जिस बात का सभी को इंतजार था, वो घड़ी आखिर आ गई। कोरोना काल में जहां ज्यादातर सिनेमाघरों में बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हुई। ऐसे में जब धीर-धीरे सब सामान्य हुआ तो साउथ स्टार थलपति विजय और विजय सेतुपति की फिल्म 'मास्टर' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खबर है कि अकेले तमिलनाडु में फिल्म ने तीन दिनों में 50 करोड़ की कमाई कर ली है। साउथ की यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

हिंदी रिमेक का हुआ एनाउंसमेंट
तमिल में फिल्म को हिट होता देख अब इसके हिंदी में रीमेक बनाने के तैयारी शुरु हो गई है। हिंदी के लिए कास्टिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। उसी के बारे में जानकारी देते हुए, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "यह अब ऑफिशियल हो गया कि साउथ सुपरहिट फिल्म मास्टर का हिंदी में रिमेक बनेगा। हिंदी फिल्म के लिए इसकी कास्टिंग जल्द ही शुरू होगी।&य हिंदी फिल्म को सीने वन स्टूडियो और सेवेन स्क्रीन स्टूडियो प्रोड्यूस करेंगे।

IT'S OFFICIAL... #MASTER #HINDI REMAKE... #Master - starring #Vijay and #VijaySethupathi - will now be remade in #Hindi... Endemol Shine India, Murad Khetani [Cine1 Studiosdio will produce the #Hindi adaptation... Casting for #Hindi remake will commence soon. pic.twitter.com/K0L5tWtg9r

— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2021

तीन दिनों से कर रही बंपर कमाई
इस बीच, मास्टर ने तमिलनाडु में अपने पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग देखी है। ट्रेड एनालिस्ट कौशिक एलएम ने ट्वीट किया: "मास्टर आज (तीसरे दिन) तमिलनाडु में 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है। 3-दिन की कुल कमाई तमिलनाडु में 55 करोड़ के करीब होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari