India's most successful boxer Vijender Singh give his blood sample to National Anti Doping Agency. On Wednesday Sports Ministry intervene the matter and ask Vijender to give blood sample.


130 करोड़ की हीरोइन जब्त मामले में आरोप झेल रहे इंटरनेशनल मुक्केबाज ने काफी मनाही के बाद अखिरकार अपने ब्लड सैंपल नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानि नाडा को दे दिए. विजेंदर पर ड्रग लेने के आरोप लगे हैं. अब नाडा ब्लड सैंपल की मदद से यह पता लगाएगा कि उन्होंने ड्रग ली है या नहीं. विजेंदर पिछले काफी समय से ब्लड सैंपल देने से मना कर रहे थे. मगर स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के दबाव के बाद ही विजेंदर ने ब्लड सैंपल देने की बात मानी थी. गौरतलब है कि पुलिस ने जिस गाड़ी से 130 रुपए की हीरोइन जब्त की थी वह उनकी वाइफ के नाम रजिस्टर थी. इसके अलावा पुलिस ने जब विजेंदर की कॉल डिटेल की जांच की तो उसमें मुख्य आरोपी और विजेंदर के बीच बातचीत की डिटेल सामने आई.
इसके अलावा विजेंदर के दोस्त राम सिंह ने ही आरोप लगाए थे कि वे ड्रग्स लेते हैं. हालांकि विजेंदर सिंह अभी तक इस मामले से इंकार करते रहे हैं. कॉल डिटेल मामले पर उन्होंने कहा था कि उनके कई फ्रेंड्स उनका मोबाइल यूज कर लिया करते थे.

Posted By: Garima Shukla