International boxer and Olympics bronze medallist Vijender Singh on Monday refused to give his blood and hair samples to investigators even as a Punjab Police team questioned him for nearly four hours in the seizure of a huge quantity of heroin in the state last week.


हाईप्रोफाइल हेरोइन तस्करी मामले में इंटरनेशनल मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को आखिरकार पुलिस जांच में शामिल कर ही लिया गया. पंजाब पुलिस ने मंडे को हरियाणा के पंचकूला में विजेंद्र सिंह से करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान मुक्केबाज ने फोरेंसिक जांच के लिए बालों व ब्लड के सैंपल देने से इंकार कर दिया. फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने बताया कि पुलिस लाइंस में विजेंद्र सिंह से पूछताछ के दौरान 2 गवाह भी मौजूद थे. पंजाब पुलिस के एक डीएसपी व 1-1 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से इजाजत लेने के बाद शाम पांच से साढ़े आठ बजे तक विजेंद्र से पूछताछ की.


मालूम हो कि बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता विजेंद्र सिंह हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं. मोहाली के जीरकपुर में करीब 26 किलो हेरोइन की बरामदगी के बाद वहां से विजेंद्र सिंह की पत्नी की एंडीवर कार बरामद हुई थी. इस बीच पुलिस हिरासत में लिए गए उनके दोस्त बॉक्सर राम सिंह ने भी विजेंद्र के हेरोइन लेने की बात कबूली थी.  

पुलिस टीम ने विजेंद्र से इस मामले में अरेस्ट किए गए गए एनआरआई तस्कर अनूप सिंह काहलों से उनके संबंधों और वाइफ की कार मिलने से जुड़े सवाल पूछे. इस दौरान उन्होंने बिना कोई उचित कारण दिए अपने बालों व खून का नमूना देने से मना कर दिया. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक एसएन वशिष्ठ ने फिलहाल इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है. हरियाणा के चीफ मिनिस्टर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विजेंद्र ऐसा कोई काम कर सकता है, जो उचित नहीं है.

Posted By: Garima Shukla