>ranchi@inext.co.in

RANCHI (4 Nov) : भाजपा के सहयोगी दल आजसू के विधायक विकास कुमार मुंडा ने ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सह टीएसी के अध्यक्ष रघुवर दास के नाम अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा है। विकास गुरुवार को हुई टीएसी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।

सरकार के फैसले से आहत

उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधान कर रही है, जो आदिवासियों एवं मूलवासियों की मनोभावना व हितों के खिलाफ है। इन दोनों एक्ट में संशोधन से आदिवासियों एवं मूलवासियों को ठेस पहुंची है। आदिवासी होने के नाते वे सरकार के इस फैसले से आहत हैं।

पार्टी ने कहा, व्यिक्तगत निर्णय

दूसरी ओर, आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत ने विकास के इस्तीफे के व्यक्तिगत निर्णय बताया है। वैसे, एक हकीकत यह भी है कि पार्टी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के मामले में सरकार के नजरिए से इत्तेफाक नहीं रखती। खुद पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कई मौकों पर संशोधन का विरोध किया है। हालांकि, पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि सरकार ने संशोधन को लेकर जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसे देखने के बाद ही ऑफिशियली कोई कमेंट किया जाएगा।

Posted By: Inextlive