इस शुक्रवार यानी 12 जनवरी को रिलीज हुई विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1921' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। कुछ ख़बरों की मानें तो यह फिल्म भारत के साथ पकिस्तान में भी सुपरहिट हो गई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पकिस्तान में चार दिनों के भीतर सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।


भारत में फिल्म की कमाई फिल्मकार विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1921' भारत के साथ पकिस्तान में भी खूब धमाल मचा रही है। अगर भारत में फिल्म की कमाई के बारे बात की जाये तो यह फिल्म अब तक 8.07 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। गौरतलब है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.56 करोड़, शनिवार 2.09 करोड़, रविवार 2.80 करोड़ और सोमवार को 1.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पकिस्तान में फिल्म की कमाई


वहीं अगर पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाये तो यह फिल्म वहां अब तक यानी चार दिनों में 1.3 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। देखा जाये तो पकिस्तान में किसी भारतीय फिल्म की इतनी कमाई होना एक बड़ी बात है। बता दें कि यह फिल्म विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से ज्यादा डरावनी है और दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस जरीन खान विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म में पहली बार नजर आई हैं। यह है फिल्म की कहानी

यह हॉरर फिल्म पूरी तरह से संगीत के छात्रों पर आधारित है। इसकी शूटिंग लंदन में की गई है और खास बात ये है कि यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के सहयोग से तैयार हुई है। बता दें कि फिल्मकार विक्रम भट्ट अब तक कई हॉरर फ़िल्में बना चुके हैं, उन्होंने आखिरी बार साल 2008 में हॉरर फिल्म '1920' बनाई थी।

Posted By: Mukul Kumar