आरपीएफ जवानों ने बचाई जान, एसआरएन में कराया गया एडमिट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस से शनिवार की भोर में यमुना पुल के पास एक युवती गिर गई। साथ में सफर कर रहे भाई की सूचना पर आरपीएफ जवानों ने युवती को रेलवे लाइन से खोज निकाला और हॉस्पीटल में एडमिट कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गस्त कर रहे थे जवान, भाई ने दी सूचना

आरपीएफ एसआई एच के वैध व एएसआई राम इकबाल सिंह स्टेशन एरिया में गस्त पर थे। उसी समय पंकज नाम का एक युवक उनके पास पहुंचा। उसने बताया कि वह अपनी बहन के साथ ट्रेन नंबर 12367 विक्रमशिला से यात्रा कर रहा था। ट्रेन जब यमुना पुल पार कर रही थी उसी समय उसकी बहन चलती हुई ट्रेन से गिर गई। जानकारी मिलते ही एएसआई राम इकबाल आरपीएफ के चार जवानों को साथ लेकर रेलवे लाइन के किनारे सर्च करते हुए यमुना पुल के तरफ किलोमीटर नंबर 822 के पास पहुंचे। जहां पेट्रोलिंग ड्यूटी स्टाफ कांस्टेबल गुलाम गोस व राजेश मिश्रा मिले। दोनों जवानों ने खोजबीन एवं प्रयास के बाद ट्रेन से गिरी युवती को रेलवे लाइन के बीच गड्ढे से निकाला। युवती ने अपना नाम अमृता 23 वर्ष निवासी मिरजाबद पोस्ट भांवरकोल जिला गाजीपुर बताया। वह पटना से इलाहाबाद आ रही थी। पूछने पर बताया कि वह कैसे गिरी उसे पता नहीं है। घायल युवती को तत्काल रेलवे हास्पिटल पहुंचाया गया। जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन के लिए रेफर कर दिया। ट्रेन से गिरी बहन के मिलने के बाद भाई पंकज ने खुशी जताते हुए आरपीएफ जवानों के प्रति धन्यवाद दिया।

Posted By: Inextlive