12th Fail Film for Oscar: '12वीं फेल' इकलौती फिल्म नहीं है जिसे ऑस्कर में एंट्री मिली है। ऑस्कर 2024 में '12वीं फेल' के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज को इंडिपेंडेंट एंट्री और मलयाली फिल्म 2018 को ऑफिशियली एंट्री मिली है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 12th Fail Film for Oscar: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी स्टारर फिल्म '12वीं फेल' ने रिलीज के बाद से ही, ज्यादातर लोगों के लिए वन ऑफ द फेवरेट फिल्मों में से एक बन गई है। भले ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की पर इसने ऑडियंस से जमकर तारीफें बटोरी है। विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म, आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की लाइफ पर बेस्ड है। जिसके हर एक पार्ट को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है। अब इस फिल्म के फैंस और मेकर्स के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। इस फिल्म को अगले साल के ऑस्कर अवार्ड 2024 के लिए भेजा गया है।

View this post on Instagram A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

इन फिल्मों को ऑस्कर में मिली एंट्री
विक्रांत मैसी ने खुद इस बात को कंफर्म किया कि, फिल्म '12वीं फेल' को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन में 96 वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा गया है। बता दें कि ये फिल्म इसी साल 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। डोमेस्टिक कलेक्शन में भले ही इस फिल्म की रफ्तार धीमी रही, लेकिन दमदार कहानी की वजह से एक महीने बाद भी लोग इसे देखने के लिए थिएटर में जा रहे हैं। ये फिल्म न सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेशों में भी खूब ज्यादा पसंद की जा रही है। बता दें कि '12वीं फेल' एकलौती फिल्म नहीं है, जिसे ऑस्कर में एंट्री मिली है। ऑस्कर 2024 में '12वीं फेल' के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज को इंडिपेंडेंट एंट्री और मलयाली फिल्म 2018 को ऑफिशियली एंट्री मिली है।

Posted By: Anjali Yadav