- बधाई देने वालों का दिन भर लगा रहा तांता

- लेफ्टिनेंट बन होनहार पूत ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

GORAKHPUR: राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लेकर संयुक्त रक्षा सेवा के लिए चयनित हुए योगेश प्रताप रविवार को प्रशिक्षण पूरा करके अपने गांव भटहट ब्लाक के मिरचाईन टोला पहुंचे। घर-परिवार के साथ ही गांववासियों ने अपने लाल लेफ्टिनेंट योगेश प्रताप सिंह का भव्य स्वागत किया। उनसे मिलने-जुलने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले युवक को अपने बीच पाकर लोग गदगद हो उठे। योगेश की पहली तैनाती पंजाब के फिरोजपुर में मिली है। वे 10 दिन के अवकाश पर गांव आए हैं।

बने आदर्श

मिरचाईन टोला निवासी हरीखमन के बेटे योगेश कुमार सिंह को सेना में जाने का शौक बचपन से ही था। गांव के छोटे से स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने वाले योगेश ने हाई स्कूल की पढ़ाई वीर शिवाजी इंटर कॉलेज सरहरी से की। बापू इंटर कॉलेज से 12वीं पास कर बीसीए किया। उच्च शिक्षा के लिए वह जेएनयू चले गए। वहां से एमसीए की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2014 में सीडीएस में चयनित योगेश ने आईएमए देहरादून से 18 माह की ट्रेनिंग पूरी की। शनिवार को देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में उनको देश सेवा के लिए समर्पित किया गया तो गांव के लोगों की बांछे खिल गई। गांववासियों के स्वागत से अभिभूत योगेश ने उनका आभार जताया। उन्होंने गांव के युवाओं से कहा कि मेहनत, लगन और निष्ठा से कामयाबी जरूर मिलती है। कड़ी मेहनत करने वालों का रास्ता कोई नहीं रोक सकता। युवाओं को संदेश दिया कि अपना लक्ष्य तय करके तैयारी करें। तब सफलता खुद चलकर आएगी।

Posted By: Inextlive