- परमानेंट कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए किया आवेदन

- वेडनसडे से वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को बंट सकते हैं चेक

BAREILLY:

विमको मैनेजमेंट के आगे आखिरकार यूनियन्स के नेताओं ने भी ट्यूज्डे को घुटने टेक दिए। मंडे को टोटल म्म्फ् कर्मचारियों में से म्ब्0 कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन किए जाने के बाद ट्यूज्डे को यूनियन्स नेताओं का भी जोश भी ठंड पड़ गया। बाकी बचे ख्फ् कर्मचारियों ने भी वीआरएस के लिए आवेदन करने से फैक्ट्री को बचाने की बची-खुची उम्मीद भी धूमिल हो गई। हालांकि, फैक्ट्री में काम करने वाले कैजुअल, ट्रेनी और अप्रेंटिस कर्मचारियों के भाग्य का फैसला अभी नहीं हो सका है।

अस्थायी कर्मचारियों का फैसला क्म् को

वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके कर्मचारियों की कागजी कार्रवाई ट्यूज्डे को पूरे दिन होती रही। जिन कर्मचारियों की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है उन्हें मैनजमेंट वेडनसडे को चेक बांट सकता है। वहीं दूसरी ओर करीब फ्00 अप्रेंटिस, कैजुअल और ट्रेनी कर्मचारियों के साथ मैनेजमेंट की बैठक क्म् जनवरी को होगी। अब देखने वाली बात यह है कि, इन कर्मचारियों की झोली में क्या आता है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Posted By: Inextlive