भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज विनय कुमार ने रणजी मैच में इतिहास रच दिया। विनय ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। क्‍या आपको पता है वनडे इंटरनेशनल मैचों में यह कारनामा सिर्फ तीन भारतीय गेंदबाजों ने किया है...


फर्स्ट क्लॉस मैचों की दूसरी हैट्रिकटीम इंडिया से बाहर चल रहे कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ हैट्रिक ले ली। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट किया। इसके बाद अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर जय बिस्टा और आकाश पारकर को आउट किया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विनय की दूसरी हैट्रिक है। इसके साथ ही वह अनिल कुंबले के बाद कर्नाटक के लिए 2 हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।दूसरी हैट्रिक कपिल देव के नाम :भारत के महान आलराउंडर कपिल देव के नाम हैट्रिक दर्ज है। साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। कपिल देव को एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने के लिए 13 साल लग गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari