-कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं विनायक

RANCHI:स्टार इंटरनेशनल स्कूल के विनायक त्रिवेदी को जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक क्ब्7 मिला है। विनायक त्रिवेदी कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। उन्होंने स्टार इंटरनेशनल स्कूल से क्ख्वीं की परीक्षा पास की है। ट्वेल्थ में विनायक को 90 परसेंट मा‌र्क्स मिले हैं। विनायक के पिता जमशेदपुर नवोदय विद्यालय में टीचर हैं। मां निर्मला देवी हाउस वाइफ हैं। विनायक ने फिट्जी से आइआइटी की तैयारी की थी। पिस्का नगड़ी इटकी रोड स्थित स्टार इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डी सिंह, सेक्रेटरी संचयिता सिंह, प्रिंसिपल नीता जायसवाल ने विनायक को बधाई दी है।

जेईई एडवांस में शांतनु कुमार को एआईआर क्9म्वां रैंक

जेवीएम श्यामली स्कूल के शांतनु कुमार का एआईआर क्9म् है। शांतनु बताते हैं कि जेईई एडवांस एग्जाम के एक दिन पहले पापा का एक्सीडेंट हरमू के मुक्तिधाम चौक पर हो गया था। इसमें पापा का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था। इससे काफी परेशान था। टेंशन में एग्जाम लिखा। एग्जाम हॉल से निकलने के बाद लगा कि रिजल्ट बहुत ही खराब हो जाएगा। लेकिन आंसर की जारी होने के बाद लगा कि रैंक भ्00 के अंदर आएगा। रिजल्ट के लिए क्0 बजे से ही नेट पर ट्राइ कर रहा था। ढाई तीन बजे के करीब रिजल्ट पता चला। शांतनु के पिता आर प्रसाद सहारा इंडिया परिवार में हैं, मां बेबी देवी हाउस वाइफ हैं। शांतनु ने क्0वीं की परीक्षा सेंट फ्रांसिस से पास की है। बताया कि मैंने आईआईटी क्लियर करने के लिए दो साल तक कड़ी मेहनत की। इन दो सालों में सोशल मीडिया और आउटिंग से दूर रहा। फिट्जी कोचिंग के अलावा रोजाना 8 से क्0 घंटे पढ़ाई की।

Posted By: Inextlive