आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके पूर्व सहयोगियों से घेरने की भाजपा की मुहिम में अगला नाम लक्ष्मी नगर के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी का हो सकता है. बताया जा रहा है कि वह भाजपा में शामिल होने के इच्छुक हैं. इसके लिए भाजपा नेतृत्व से उनकी बातचीत चल रही है.

चुनौती देने का एलान कर दिया
कल शनिवार शाम को उन्होंने दिल्ली प्रदेश कार्यालय पहुंचकर सतीश उपाध्याय से मुलाकात की. हालांकि बिन्नी अभी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी इंतजार करें शीघ्र अपनी रणनीति का खुलासा करूंगा. गौरतलब है कि आप के टिकट पर बिन्नी लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन केजरीवाल से मतभेद होने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं. उन्होंने इस बार लक्ष्मीनगर के बजाय नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल को चुनौती देने का एलान कर दिया है. हालांकि, अब तक यह तय नहीं हो सका है कि यदि वह भाजपा में शामिल होंगे तो उन्हें पार्टी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी समर में उतारेगी या नहीं.

पार्टी से ठोस आश्वासन चाहते
बिन्नी इस बारे में पार्टी से ठोस आश्वासन चाहते हैं. अब तक भाजपा में आप के दो पूर्व विधायक एमएस धीर व अशोक चौहान शामिल हो चुके हैं. वहीं, आप के टिकट पर आरकेपुरम से चुनाव लड़ चुकीं शाजिया इल्मी ने भी शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ले ली है.। इसी तरह से आप के टिकट पर चुनाव लड़ चुके तीन मुस्लिम नेताओं को भी भाजपा अपने साथ जोड़ चुकी है. वहीं, पूर्व विधायक धर्मेंद्र कोली भी भाजपा में आने की कोशिश कर रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh