बाॅलीवुड एक्टर वीर दास इस बार 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स पर एक नए काॅमेडी शो के साथ आ रहे हैं। इस शो को लेकर वीर दास ने अपने कुछ अनुभव साझा किए।

मुंबई (मिड-डे)। अपने अगले कॉमेडी स्पेशल वीर दास: फॉर इंडिया के बारे में बात शुरू करते हुए वीर दास कहते हैं, 'आप 1.3 बिलियन लोगों की सेंसिबिलिटी 6 बिलियन लोगों को कैसे समझाएंगे? यही इस शो का मकसद है।' 26 जनवरी को आ रहे 'नेटफ्लिक्स' के साथ अपने इस तीसरे प्रोजेक्ट को वह इंडिया को अपना 'लव लेटर' बता रहे हैं। यहां वह अपने सटायर के साथ इंडियन कस्टम्स, मान्यताओं और कल्चर्स को डिकोड करते नजर आएंगे। वीर का कहना है, 'इंडिया के बारे में अभी बहुत कुछ कहा जाना बाकी है। हम सब एक-दूसरे से अलग हैं पर फिर भी एक वैल्यू सिस्टम से बंधे हैं।'

View this post on InstagramTEASER! Here's a tiny first look at #VirDasForIndia Netflix on Jan 26. FULL TRAILER OUT TOMORROW!Let's talk about India. All of it. Then pack suitcase and run 🙂

A post shared by Vir Das (@virdas) on Jan 17, 2020 at 10:41pm PST


रिसर्च के लिए बहुत लोगों से की बात
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मटीरियल उन्होंने तब डेवलप करना शुरू किया था जब वह अपने प्रोजेक्ट जेस्टिनेशन अननोन के लिए कंट्री के पटना, लखनऊ और लेह जैसे अलग-अलग हिस्सों में ट्रैवल कर रहे थे। वीर के मुताबिक, 'मैं कुछ बड़ा होने से पहले ही हमेशा मटीरियल कलेक्ट करना और लिखना शुरू कर देता हूं। फॉर इंडिया के लिए हमारा मकसद मुझे मेरी कंट्री में हुए अलग-अलग एक्सपीरियंसेस को एक जगह लाना था। अपनी रिसर्च के लिए मुझे लोगों से बात करनी पड़ी और जानना पड़ा कि वे क्या देख रहे हैं, क्या बात कर रहे हैं और क्या चीज उन्हें रातों को जगाए रखती है। इसे लिखते वक्त मुझे बहुत मजा आया क्योंकि मुझे इंडिया के बारे में इतना कुछ जानने को मिला जो मुझे पहले नहीं पता था।'
hitlist@mid-day.com

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari