- बच्चों में तेजी से फैल रहा वायरल फीवर

- स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में भेजी डॉक्टरों की टीम

LAMBGAUN: प्रतापनगर विकासखंड के चार गांवों के चार सौ से अधिक लोग इन दिनों वायरल फीवर की चपेट में हैं। वायरल फीवर बच्चों में तेजी से फैल रहा है। इससे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की टीम इन गांवों में भेज दी है। यह टीम दो दिन तक गांवों में रहकर मरीजों का उपचार करेगी।

लोगों में बढ़ रही दहशत

तीन हजार से अधिक आबादी वाले पट्टी ओण के रमोलागंाव, डांग, खरोली व मिश्रवाण गांव में पिछले चार दिनों से वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। अब तक चार सौ से अधिक लोग बुखार की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक है। जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल व ग्राम प्रधान रमोला सुशीला देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने आसपास के डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां भी ली, लेकिन कोई राहत नहीं मिली है।

शिविर लगाने की मांग

उन्होंने प्रशासन से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग की है। इधर, डिप्टी सीएमओ टिहरी अजय कुमार ने बताया कि गांवों में वायरल फैलने की सूचना पर मुख्यालय से डाक्टरों की टीम भेज दी गई है। टीम दो दिन तक गांवों में रहकर मरीजों का उपचार करेगी।

Posted By: Inextlive