कहते हैं ना कि अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है लेकिन यहां तो एक छोटे कुत्ते ने एक भारी-भरकम टाइगर को भौंक-भौंककर इतना डरा दिया कि वो भाग दुम दबाकर भागने पर मजूबर हो गया।

यह बात सुनने में बड़ी अजीब लग सकती है कि कोई छोटा सा कुत्ता भला कैसे किसी विशालकाय टाइगर को डरा कर भगा सकता है, लेकिन जनाब थाईलैंड के फेमस जंगल सफारी पार्क ‘नामुआंग’ में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस जंगल सफारी में हाल ही में दो लोग अपने पालतू टाइगर के साथ घूमने पहुंचे। पहले तो इतने बड़े टाइगर को देखकर तमाम विजिटर चौंक गए और उससे दूर दूर हट गए लेकिन कुछ ही दूर जाने पर एक छोटे कुत्ते ने जैसे ही इस बाघ को देखा वह उससे डरने की बजाय उसकी ओर देखकर जोर-जोर से भौंकने लगा। पहले तो लोगों को यह सामान्य सी घटना लगी लेकिन किसी से भी ना डरने वाला यह छोटा सा कुत्ता कुछ ज्यादा ही बहादुर निकला।


मिलिट्री ने अपने लिए किए थे ये 9 शानदार अविष्कार, अब हम-आप इनके बिना रह नहीं सकते

यह लिटिल डॉगी अपने मालिक की रस्सी छुड़ाकर टाइगर की ओर तेजी से लपका और टाइगर की नजरों से नजरें मिलाकर जमकर भौंकने लगा। उसका जोर जोर से भौंकना देखकर इतना भारी भरकम टाइगर भी डर गया और अपनी पूंछ को अपने पिछले पैरों के बीच दबाकर पीछे हटने लगा। यह छोटा सा कुत्ता इस पर भी नहीं रुका वह लगातार भौंकता रहा। बाघ ने एक दो बार कुत्ते को अपने पंजे द्वारा मारने की कोशिश भी की, लेकिन उससे भी ज्यादा जबर निकला। इस वीडियो में आप खुद देखिए इस नन्हें कुत्ते का बोल्ड अंदाज।

 

 

 

दुनिया भर में मुर्दे कितनी बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं?

छोटे से कुत्ते का इतने गुस्से में भौंकना देखकर बाघ डरकर भागने ही वाला था, तभी डॉग के मालिक से उसे गोद में उठा लिया। कुत्ता तक भी लगातार भौंकता रहा, फाइनली टाइगर डर के कारण दुम दबाकर वहां से भाग निकला। थाईलैंड के जंगल सफारी में हुआ यह वाक्या इतना मजेदार और चौंकाने वाला था कि आस पास खड़े तमाम लोग मोबाइल पर इसे रिकॉर्ड करने से खुद को रोक न सके। वहां मौजूद लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि एक विशालकाय टाइगर भला एक छोटे कुत्ते से कैसे डर सकता है। वैसे इस घटना के बाद से कुत्ते के मालिक का सीना गर्व और खुशी से और चौड़ा हो गया। डॉग के मालिक ने बताया कि उनका कुत्ता किसी भी चीज से नहीं डरता। यहीं वजह है कि वो उस कुत्ते को अपने घर पर रखना चाहता है ताकि घर में कोई भी खतरा हो तो वह कुत्ता उससे उनके परिवार की रक्षा कर सके।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra