वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में भारत को आठ विकेट से करारी हार मिली। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारत की हार की बड़ी वजह बताई है।


तिरुवनंतपुरम (पीटीआई)। भारत के कप्तान विराट कोहली को लगता है कि उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी चार ओवरों में पर्याप्त रन नहीं बना पाई। जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत की पहले बल्लेबाजी करते हुए हारने की कहानी का सिलसिला फिर जारी रहा। आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत पिछले 15 मैचों में सात बार पहले बल्लेबाजी करते हुए हारा है। इस पर कोहली से जब सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'संख्या बहुत सी बातें कहती हैं। मुझे लगता है कि हम बल्लेबाजी करते हुए पहले 16 ओवरों तक अच्छी लय में थे, उस वक्त टीम इंडिया 140 रन पर थी। लेकिन फिर अंतिम चार ओवरों में हमें 40 से 45 रन चाहिए थे मगर हम केवल 30 रन बना पाए। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।'वेस्टइंडीज ने की अच्छी गेंदबाजी
भारत के 170 रन के स्कोर तक पहुंचने में शिवम दुबे की तूफानी पारी का अहम रोल रहा। दूबे की 30 गेंदों में 54 रन की पारी के बाद भारत ने आखिरी पांच ओवरों में केवल 38 रन बनाए। कप्तान ने कहा, 'शिवम की तूफानी पारी ने हमें 170 तक पहुंचने में मदद की। ईमानदारी से कहूं तो वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी की। उनके गेंदबाज लगातार गति में बदलाव कर रहे थे। उन्होंने पिच को हमसे बेहतर पढ़ा। वेस्टइंडीज ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और वे जीत के हकदार थे।'कैच छोड़ते गए तो कभी नहीं जीत पाएंगे मैचभारत की हार की बड़ी वजह टीम इंडिया की खराब फील्डिंग भी रही। बता दें वाशिंगटन सुंदर ने मिड-ऑफ पर लेंडल सिमंस का और रिषभ पंत ने विकेट के पीछे एविन लुईस का आसान सा कैच छोड़ा था। जबकि इन दोनों ने वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान दिया। इस पर कप्तान कोहली कहते हैं, 'अगर हम इतनी खराब फील्डिंग करते हैं, तो चाहे जितने रन बना लें उसको डिफेंड नहीं कर पाएंगे। पिछले मैचों में भी हमने खराब फील्डिंग की। एक ओवर में दो कैच छूटना वाकई खराब है। सोचिए अगर विंडीज के एक ही ओवर में दो विकेट गिर जाते तो उन पर दबाव बढ़ सकता था।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari